बदायूं। एसएसपी के तमाम निर्देशों के बाद भी जिले की पुलिस फरियादियों की सुनने को तैयार नही है जिसके चलते बदायूं शहर निवासी एक ई रिक्शा चालक ने शुक्रवार की रात अपने ऊपर ज्वलनशील तरल पदार्थ डाल कर एसएसपी आवास पहुंच गया। गनीमत रही कि पुलिस कर्मियों ने उसे समय रहते दबोच लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने रिक्शा चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर ही है।
शहर के लोची नगला का रहने वाला छविराम उर्फ श्यामचरण ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता है। श्याम चरण की माने तो गत रात में शराब पीकर अपने घर पहुंचा था और गलती से पड़ोसी का दरवाजा खटखटा दिया जिससे नाराज पड़ोसी ने उसकी लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर घायल कर दिया। ई रिक्शा चालक का कहना है कि वह घायल अवस्था में कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसकी सुनने के बजाय डांट कर कोतवाली से भगा दिया। इसके बाद रात में ही एसएसपी आवास पहुंचा और ज्वलन ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर छिड़क लिया इस दौरान गनीमत यह रही कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे देख लिया और पड़क लिया। पुलिस कर्मियों ने उसे सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया है जहां उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।