उझानी

छात्रा अंजिल बनी मदरशील स्कूल की टॉपर ऑफ द अकादमी, अपनी मेहनत का फल पाकर खिले बच्चें, हुए पुरस्कृत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। मदरशील मेमोरियल अकादमी का शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर स्कूली बच्चों में वितरित किया गया। अपनी मेहनत का शानदार परिणाम देख बच्चें खुश नजर आ रहे थे। स्कूली छात्रा अंजिल शर्मा को अकादमी में सर्वश्रेष्ठ छात्रा के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया जबकि प्राइमरी में फातिमा आफिया, नर्सरी में रोशनी शर्मा इस पुरस्कार की हकदार बनी।

स्कूल परिसर में आयोजित एक समारोह में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। शतप्रतिशत रहे परिणाम से जहां शिक्षकों में खुशी की लहर थी वही स्कूली बच्चें भी काफी खुश नजर आ रहे थे। वार्षिक परीक्षाफल का वितरण प्रबंधक नरसिंह थरेजा ने किया और सभी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने अपने लक्ष्य का निर्धारित कर भविष्य में आगे बढ़ने का आह्वान किया। निदेशक भारत थरेजा और प्रधानाचार्य रेनू थरेजा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और कहा- अभिभावको एवं शिक्षकों के सहयोग से ही बच्चों का बौद्धिक विकास होता है अच्छे संस्कार एवं शिक्षा बच्चों और देश दोनों को मजबूत बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि नए सत्र का शुभारंभ एक अप्रैल से हो रहा है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय डायरेक्टर भारत थरेजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री योगेंद्र नाथ, देवेंद्र, ममता, दीक्षा वर्मा, विजया, चंचल, सौम्या शर्मा, कीर्ति, वंशिका, सारा अंसारी, शिवानी शमार्, यशी तोमर, गुनगुन, ओशीन अंसारी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!