उझानी

कछला में संदिग्धावस्था में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में एक विवाहिता का शव संदिग्धावस्था में फंदे पर लटका मिला। विवाहिता की मौत की सूचना पर समीप में रहने वाले उसके मायके पक्ष के लोग पहुंचे और पति समेत ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया है।

कछला के वार्ड नम्बर दो पंखिया नगला निवासी शब्बीरबानों की पत्नी 21 वर्षीय बशीरबानों का शव घर के कमरें में फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन उसका शव उतार पाते उससे पहले ही समीप में रहने वाले मृतका के मायके पक्ष के लोग आ गए और उन्होंने दहेज के लिए उनकी बेटी को मार कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा और पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद शव को फंदे से उतार कर उसका पीएम कराने के बाद मायके पक्ष को सौंप दिया।

मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि बशीरबानों की शादी शब्बीर के साथ आठ माह पूर्व हुई थी और शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे तंग करते थे। परिजनों ने बताया कि बशीरबानों को उसके पति व अन्य ससुरालियों ने मार डाला और आत्महत्या का रूप के लिए उसे फंदे पर लटका दिया ताकि वह सुसाइड लगे। इस मामले में कछला चौकी प्रभारी ने बताया कि आज बशीरबानों ने संदिग्धावस्था में फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!