बदायूं। जिले के दातागंज क्षेत्र में गुरूवार की देर रात एक युवक ने अवैध सम्बंधों से खफा होकर अपने फुफेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक कोतवाली पहुंचा और खुद को समर्पण करते हुए वारदात के बारे में बताया तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पीएम को भेज दिया है। हत्या की सूचना पर एसएसपी ने अधिकारियों के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सैजनी निवासी दीपक सिंह नामक युवक ने अपने फुफेरे भाई कल्लू निवासी गांव मुआदा थाना वजीरगंज को गुरूवार की रात दातागंज के समीप हाइवे पर गोली मार दी जिससे कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि कल्लू की हत्या करने के बाद दीपक दातागंज कोतवाली जा पहुंचा और खुद का सरेण्डर करते हुए हत्या की जानकारी दी। हाइवे पर हुई हत्या से पुलिस के होश उड़ गए और युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी हासिल की।
दातागंज में हाइवे पर हुई हत्या की सूचना पर एसएसपी डा. ओपी सिंह अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी से जानकारी ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कल्लू के उसके परिवार की एक महिला से अवैध सम्बंध थे जिसको लेकर उसने कल्लू की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के बाद दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।