उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर में अपने घर पर फांसी पर विवाहिता के लटके मिलने से परिवार समेत ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। इधर विवाहिता की मौत पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने उसके ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। विवाहिता की दो साल पहले ही शादी हुई थी और पति बाहर रह कर काम धंधा करता है।
गांव संजरपुर निवासी संदीप राजपूत की 22 वर्षीय पत्नी रितु सिंह की लाश सोमवार की सुबह उसके कमरे में फांसी पर लटकते देेख घर में मौजूद उसके ससुर नत्थू सिंह और ददिया सास के होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। विवाहिता रितु की लाश लटकते देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई इसके बाद मृतका के ससुर ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रितु की लाश को नीचे उतारा और घर में मौजूद परिजनों से उसके आत्महत्या करने के कारणों को जानना चाहा लेकिन कोई ठोस जानकारी न दे सका। परिजनों ने बताया कि रितु का पति संदीप दिल्ली में रह कर काम धंधा करता है औैर उसको सूचना दे दी गई है। परिजनों ने बताया कि उनकी रितु से कोई विवाद न हुआ लेकिन फिर भी उसने रात में किसी वक्त फांसी पर लटक कर जान दे दी। इधर विवाहिता की मौत पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने उसके ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता उघैती थाना क्षेत्र के गांव राजनगर निवासी धर्मवीर का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी लगभग दो साल पूर्व संजरपुर बालजीत निवासी नत्थू सिंह के बेटे संदीप से की थी लेकिन शादी के बाद से उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाता रहा। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बाल्यिान ने बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना पर उसके शव का पीएम कराया गया है लेकिन अभी कोई तहरीर नही मिली है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।