बदायूं। जनपद के उपनगर सहसवान और दातागंज में आज भारी पुलिस बल के साथ अभियान चला कर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को पालिका प्रशासन के बुल्डोजरों नेे ध्वस्त कर दिया। सहसवान में दुकानदारों से भारी मात्रा में अर्थदंड भी वसूल किया गया साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर दुबारा अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सहसवान में आज एसडीएम महिपाल सिंह अधिशासी अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन के माध्यम से दर्जनो स्थानों पर अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया ।बड़े पैमाने पर टीन सेट खोखे, तख्त, लोहे का कबाड़ बेंच इत्यादि सामान अपने कब्जे में कर राजस्व टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा अतिक्रमणकारियों से 12600 रुपयों की वसूली की गई। जिसस अतिक्रमणकारियों हड़कंप मच रहा। अतिक्रमण करने वाले व्यापारी पर पाँच हजार का अर्थदंड डाला वही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर 12600 रुपए हो का अर्थदंड राजस्व के रूप में वसूला गया। इधर दातागंज में ब्लाक तिराहे से बरेली रोड एवं थाने तक प्रशासन ने नगर पालिका की टीम के साथ बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण को हटाया। रविवार को उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुनील कुमार सरोज, इंस्पेक्टर सौरभ सिंह, सहित भारी पुलिस बल के साथ नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर चलाया गया। अधिकारियों के कड़े रुख को देखते हुए नगर के आधे से ज्यादा दुकानदार अपने अतिक्रमण को खुद हटाते नजर आए और जो बच गए उसे बुलडोजर ने हटा दिया। प्रशासन ने होटल ,ढावा ,दुकानों के आगे लगी टिन शेड , फड़, पक्के अस्थाई अतिक्रमण दोनों तरफ की साइडो का अतिक्रमण हटाया जो तीन घंटे तक चला। हल्का – फुल्का विरोध को प्रशासन नजर अदांज करके आगे बढ़ता रहा।