उझानी

मायके में रह रही विवाहिता ने संदिग्धावस्था में जहर खाकर दी जान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव अढ़ौली में अपने मायके में रह रही एक विवाहिता ने संदिग्धा परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराया है।

गांव अढ़ौली निवासी कुंवरसेन की विवाहिता पुत्री बबिता ने मंगलवार की देर शाम घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। बताते हैं कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद जब बबिता की तबीयत बिगड़ी और उसे उल्टियां होनी शुरू हुई तब परिजनों को उसके जहर खाने की जानकारी हुई। परिजन उसे उझानी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर दिया। बताते हैं कि मेडीकल कालेज में विवाहिता का उपचार शुरू किया गया मगर देर रात उसने दम तोड़ दिया।

मेडीकल कालेज में विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसका शव अपने कब्जें में ले लिया और उसका पीएम करा कर मायके पक्ष को सौंप दिया। परिजनों का कहना हैं बबिता की शादी गत 21 फरवरी को कासगंज जनपद से हुई थी। शादी के बाद दूसरी विदा में जब वह अपने मायके पहुंची इसके बाद उसने ससुराल जाने से मना दिया। बताते हैं कि वह अपनी ससुराल क्यों नही जाना चाहती थी इसकी वजह उसने नही बताई। विवाहिता ने आत्महत्या क्यों की इसका भी कारण स्पष्ट नही हो सका है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!