अपराधउझानीजनपद बदायूं

मायके से ससुराल आई विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, मां-पिता ने लगाया पीट कर हत्या का आरोप

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। पति से अनबन होने के बाद अपने मायके में रह रही एक विवाहिता बुआ सास की मृत्यु पर अपनी ससुराल पहुंची जहां उसकी संदिग्धावस्था में मौत हो गई। बेटी की मौत पर पहुंची मां-पिता ने पति और अन्य ससुरालीजनों पर उनकी बेटी की पीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

नगर के मौहल्ला भर्राटोला निवासी अनिल प्रजापति की पत्नी 25 वर्षीय कमलेश को उसके पति ने बीती रात पीट-पीट कर घायल कर दिया। बताते हैं कि कमलेश की हालत बिगड़ने पर ससुरालीजन उसे इलाज को लेकर मेडीकल कालेज पहुुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि बेटी की मौत की सूचना पर उसकी मां उझानी नगर में ही अपनी भतीजी के यहां थी जिस पर वह मौके पर पहुंच गई और पति अनिल समेत अन्य ससुरालीजनांे पर उसकी बेटी की पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया। इस बीच मृतका के पिता भी बेटी की ससुराल आ गए और माता-पिता कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे जहां उन्होंने पति समेत अन्य ससुरालीजनांे पर दहेज में दो लाख की नकदी तथा सोने की चेन व बाइक न मिलने पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

बताते हैं कि तहरीर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करने के बाद शव को अपने कब्जें में ले लिया। बरेली जनपद के कस्बा फतेहगंज पूर्वी निवासी सीाताराम प्रजापति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कमलेश की शादी छह साल पूर्व अनिल के साथ की थी लेकिन कुछ समय बाद अनिल ने दहेज में दो लाख की नकदी के अलावा सोने की चेन व बाइक की मांग शुरू कर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और फिर उसे दो बच्चों समेत घर से निकाल दिया। सीताराम ने बताया कि अनिल की बुआ की मौत की सूचना पर कमलेश अपनी मां के साथ उझानी स्थित ससुराल पहुंची थी लेकिन वह खुद मौत का शिकार बन गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!