अपराधउझानीजनपद बदायूं

फौजियों के घर में नकब लगा चोर लाखों के जेवरात और तीन लाख की नकदी चोरी कर ले गए, परिजन सोते रहे

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कादरचौक थाना क्षेत्र में कानून और पुलिस से बेखौफ चोरों ने फौजियों के घर में नकब लगा लाखों रुपया के सोने-चांदी के जेवरात और तीन लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया और चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरी की वारदात के दौरान परिवार में केवल महिला ही मौजूद थीं जिन्हें वारदात की भनक तक न लग सकी। चोरी की वारदात की तहरीर फौजियों के भाई ने अपने घर पहुंचने के बाद पुलिस को दी है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी और चोरों की दहशत फैल गई है।

थाना क्षेत्र के गांव खिरिया वाकरपुर निवासी अभिषेक पुत्र रामवीर ने कादरचौक पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा हैं कि बीती रात चोर उसके घर की पिछली दीवार में नकब लगा कर अंदर घुस गए और पूरे घर को खंगाल डाला। अभिषेक ने तहरीर में लिखा है कि चोरों ने अलमारी और बख्शों मंे रखे उसकी मां, बहन और भाभी के लाखों रुपया कीमती सोने की चैनें, गले का हार, चूड़ियां, कंगन, अंगूठिया के अलावा चांदी के खडूआ, बिछिया, पायल, और घर में रखी तीन लाख रुपया की नकदी चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरी की वारदात की भनक घर में मौजूद परिजनों को भी न लग सकी।

पीड़ित अभिषेक ने तहरीर में लिखा है कि उसके दो भाई धर्मेन्द्र यादव और आशीष यादव फौज में नौकरी करते है वही उसके ताऊ और वह स्वयं घर पर नही था केवल महिला ही मौजूद थी। अभिषेक ने तहरीर में लिखा है कि चोरी की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब उसकी भाभी झाडू आदि लगाने के लिए कमरे की ओर गई तब उन्होंने शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया और उसे सूचना दी जिस पर वह घर पहुंचा और फिर पुलिस को तहरीर दी। चोरी की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पीड़ित ने पुलिस से चोरों को पकड़ने तथा चोरी गए कीमती जेवरात और नकदी बरामद करने करने की गुहार लगाई हैै।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!