उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नही ले रही है। चोर नागरिकों को कंगाल करने में लगे हुए है और पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के बजाय अपराध नियंत्रण पर अपनी पीठ थपथपा रही है। चोरों ने गत रात गांव वनगवां के एक बंद घर को खंगाल डाला। चोरों को कीमती सामान न मिला तब चोर तांबा, पीतल और स्टील के बर्तन समेत अन्य सामान चोरी कर अपने साथ ले गए। पीड़ित गृहस्वामी पड़ोसियों की सूचना पर अपने घर पहुंचा और फिर पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई।
गांव निवासी मुनेन्द्र पुत्र राजाराम अपने परिवार सहित दिल्ली में रह कर जीविका चला रहा है। गांव स्थित उसके घर पर ताला लटका हुआ है। मुनेन्द्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पड़ोसी ने उसे सूचना दी कि उसके घर की छत पर सामान बिखरा पड़ा है और चोरी की संभावना है। सूचना पर अपने घर पहुंचे मुनेद्र को चोरी की जानकारी हुई। उसके अनुसार चोर घर से पीतल, तांबा और स्टील के बर्तन अलावा गैस सिलेंडर व अन्य कीमती सामान चोरी कर अपने साथ गए है। मुनेन्द्र पुलिस को बताया है कि वारदात गत 11 जुलाई की रात की है। उसने पुलिस से चोरों को पकड़ने और चोरी गया अपना सामान बरामद करने की गुहार लगाई है।