उझानी(बदायूं)। उझानी क्षेत्र का एक युवक को यात्रा के दौरान जहरखुरानों ने बेहोश कर लूट लिया। बेहोश युवक को संवेदनहीन बस चालक परिचालक अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय बाइपास हाइवे पर उतर कर फेंक गए। गनीमत रही कि युवक के बेहोश हाइवे पर पड़े होने की सूचना सही समय पर एक ग्रामीण ने परिजनों को पहचान करने के बाद दे दी जिस पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसुआ निवासी 21 वर्षीय प्रदीप पुत्र गंगा चरण उत्तराखंड के कालेआम में रह कर काम धंधा करता है। प्रदीप बीती रात अपने घर वापस लौटने के लिए बस में सवार हुआ। बताते हैं कि यात्रा के दौरान जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे अपना शिकार बना कर उसके पास मौजूद नकदी और मोबाइल लूट लिया और उसे बेहोश कर बस में छोड़ गए।
बताते हैं कि बस चालक परिचालक ने जब युवक को बेहोश देखा तब उझानी के बाइपास हाइवे के पैट्रोल पम्प के समीप उतार कर चलते बने। बताते हैं कि प्रदीप को वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने सड़क पर बेहोश पड़ा देख उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए। बताते हैं कि अस्पताल ने प्रदीप की हालत को गंभीर माना और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में फिलहाल पुलिस को तहरीर नही मिली है।