उझानी

ध्यान व्यक्ति को ऊर्जावान बनाता हैः छात्र

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज में आज परमात्मा की ओर एक कदम के तहत ध्यान क्या है विषय पर भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ध्यान विषय पर छात्रों ने कहा कि ध्यान नकारात्मक विचारों को दूर कर व्यक्ति को ऊर्जावान बनाता है।

कालेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। छात्र छात्राओं ने ध्यान पर एक से एक बढ़ कर सुन्दर विचारों को कागज पर लिखा साथ ही भाषण के माध्यम से ध्यान विषय पर विस्तार से बताया। छात्रा पिंकी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने आप को वश में कर लिया उसकी जीत को कोई भी हार में नहीं बदल सकता।
छात्र यशवीर सिंह और अल्तमस ने कहा कि ध्यान से नकारात्मक विचार नष्ट हो जाते हैं और सकारात्मक विचार व्यक्ति के दिमाग में आते हैं जिससे जो व्यक्ति को ऊर्जावान बनाता है । जो लोग प्रतिदिन सुबह उठकर ध्यान करते हैं वह ताजगी से भर जाते हैं । रचनात्मक कार्य करने वालों के लिए ध्यान बहुत जरूरी है।
छात्रा दीपिका गोस्वामी ने कहा ध्यान दोनों आंखों को बंद कर व रीढ़ की हड्डी सीधी करके करना चाहिए। साक्षी राजन मेंदीरत्ता ने कहा कि ध्यान परमात्मा की ओर ले जाने वाला राजमार्ग है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर ध्यान के बारे में जानना चाहिए तथा करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजीव कुमार तोमर, श्रवण कुमार थरेजा व सुशील सक्सेना द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर चांद मोहम्मद, इकबाल अहमद, रामप्रसाद सौरभ, देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!