उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में उझानी दिल्ली हाइवे के गांव हजरतगंज में हाइवे निर्माण के बाद गांव के गंदे पानी के निकास न होने से परेशान ग्रामीणों ने आज हाइवे जाम कर दिया जिससे भारी वाहनों का आवागमन रूक गया। हाइवे जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया तब कही जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
गांव हजरतगंज के गलियारों में हो रहे गंदे पानी के भराव अब घरों में घुसने लगा तब परेशान ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ दिल्ली हाइवे को जाम कर दिया और जोरदार प्रदर्शन करते हुए गंदे पानी निकास के लिए नाला निर्माण कराए जाने की मांग दोहराई। ग्रामीणों का कहन है कि जब से दिल्ली हाइवे का निर्माण हुआ है तब से पूरे गांव के पानी का निकास बंद हो गया है और पानी गांव के गलियारों में एकत्र होने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी लगातार पानी निकास हेतु नाला निर्माण की मांग कर हर बार अनुसना कर दिया गया जिससे गंदा पानी अब घरों तक पहुंचने लगा है।
ब्लाक अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन तक सुनवाई न होने पर गंदे पानी के भराव से परेशान ग्रामीण आज सड़कों पर उतर आए और दिल्ली हाइवे को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया कि उनकी मांग प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी और नाले का निर्माण जल्द कराया जाएगा। पुलिस के काफी समझाने पर ग्रामीण माने और उन्होंने जाम खोल दिया। लगभग आधा घंटा तक जाम और प्रदर्शन के चलते दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई और जाम खुलने के बाद यातायात सुचारू हो सका। इस दौरान द्रोपा देवी, पूजा, सुनहरी, मीना, सुषमा, रेवती देवी, लक्षमी, सुमन, प्रीती, नगीना, विद्या, रूचि, ऊषा, खिलौना, गीता, नन्ही समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।