अपराधउझानी

जेबकतरों ने टैम्पो सवार ग्रामीण की जेब से उड़ाए एक लाख रुपया, पुलिस का दी तहरीर

उझानी,(बदायूं)। कछला स्थित बैंक से घरेलू जरूरतों की पूर्ति के लिए एक लाख रुपया निकाल कर वापस अपने घर लौट रहे एक ग्रामीण की जेब से टैम्पों में जेबकतरों ने रुपया उड़ा दिए और दहेमू के पास उतर कर फरार हो गए। जेब काट कर रुपया निकाले जाने की जानकारी जब ग्रामीण को हुई तब उसने टैम्पो रूकवा कर आसपास तलाशा मगर जेबकतरों का कोई पता न चल सका। कोतवाली पहुंच कर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी यशपाल सिंह पुत्र भोलानाथ ने आज सुबह लगभग 11 बजे अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए कछला स्थित पीएनबी की शाखा से एक लाख रुपया निकाले और उसे अपनी जेबों में रख कर टैम्पो से वापस अपने गांव की ओर लौटने लगा। पीड़ित यशपाल की तहरीर के अनुसार कछला से ही दो व्यक्ति उसके पास टैम्पो में बैठे थे और वह दोनों दहेमू पुलिस के पास उतर गए तब उसे अपनी जेब काटे जाने का अहसास हुआ और जब उसने जेबे देखी तो वह कटी हुई निकली इस पर उसने शोर मचा कर टैम्पो रूकवाया और दोनों को तलाश किया मगर उनका कोई पता न चल सका।
घटना के बाद वह कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर पूरा वाक्या बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जेबकतरों को तलाशने और अपने रुपया वापस दिलाने की मांग पुलिस से की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!