Uncategorized

उझानी में रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनबाने को दिया ज्ञापन

उझानी। नगर के जागरूक नागरिकों ने स्टेशन मास्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा हैं कि स्टेशन के समीप वाले क्रासिंग पर मालगाड़ियों की लोडिंग के दौरान हजारों की संख्या में आने-जाने वाले ग्रामीणों को जाम के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कर्मवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, परमवीर सिंह, मदनमोहन, रणवीर सिंह, अहिलकार, अजब सिंह, प्रशांत कुमार, राजवीर सिंह, हरीश कुमार, संजीव शर्मा, राजेश शाक्य, विनीत सोलंकी, सुरेन्द्रपाल, ओमपाल, दीपक यादव आदि ने ज्ञापन में कहा हैं कि माल से लदे वाहनों के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नागरिकों ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से रेलवे क्रासिंग पर ग्रामीणों के आवागमन के लिए अण्डर पास या ओवरब्रिज बनाया जाए और मालगाड़ी की लोड़िग को अलग से रास्ता निकाला जाए ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुलभ हो सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!