उझानी

भाई के साथ न भेजने पर नाराज विवाहिता फांसी पर झूली, मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के भर्राटोला इलाके में भाई के साथ मायके न भेजने से नाराज एक विवाहिता ने फांसी पर लटक अपनी जान दे दी। विवाहिता की मौत पर पहुंचे मायके पक्ष ने जमकर हंगामा काटा और उसके ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दहेज हत्या में पति समेत पांच के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

नगर के मौहल्ला भर्राटोला निवासी अजय श्रीवास्तव पुत्र महेन्द्र की पत्नी रेनू ने गुरूवार की शाम अपने घर के कमरें में फांसी लगा ली। बताते हैं कि उसका शव लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने मौहल्लावासियों को एकत्र करने के बाद रेनू के शव को फंदे से उतारा। बताते हैं कि विवाहिता की मौत पर उसके पति ने मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी जिस पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटते हुए उसके ससुरालियों पर दहेज न मिलने के कारण उसकी हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों से ली।

मृतका के पति व अन्य परिजनों ने बताया कि गुरूवार को उसका भाई नरेन्द्र रेनू को बुलाने आया था जिस पर परिजनों ने उसे मायके नही भेजा और उसका भाई वापस लौट गया। भाई के जाने के बाद रेनू इतनी खफा हुई कि पति के काम पर जाने के उपरांत उसने मौका देख घर के कमरें में फांसी का फंदा बना कर उस पर लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता दिवारी लाल निवासी आसफपुर थाना हजरतगंज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैं कि उसने अपनी बेटी की शादी तीन साल अजय के साथ की थी और शादी के बाद से ही उसे दहेज में बाइक और एलसीडी न मिलने के कारण प्रताड़ित किया जाता था और मांग पूरी न होने पर उसके पति अजय, सास, और चचिया ससुर व सास ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

छह माह का मासूम बच्चे के सिर से उठा मां का सायाः बताया जाता है कि शादी के बाद छह माह पूर्व रेनू ने एक बच्चें को जन्म दिया था और उसकी मौत से मासूम बच्चें के सिर से मां का साया उठ गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!