उझानी

पूनम अग्रवाल ने ली चौथे कार्यकाल की शपथ, सदस्यों ने भी ली शपथ, कहा गरीब के घर तक पहुंचेगा विकास का रास्ता

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को शासन के निर्देश पर नव निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को केन्द्रीय मंत्री और विशाल जन समूह की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के उपरांत पालिका की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल ने कहा कि उनके चौथे कार्यकाल में विकास की गति को तेज कर उझानी को आदर्श नगर बनाने पर काम किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद परिसर में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे शुरू हुआ। उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके उपरांत पालिका के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताते हुए श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि उनके इस कार्यकाल में डबल इंजन की सरकार के सहयोग से गरीब के घर तक विकास का रास्ता पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में पानी, वार्डो की साफ सफाई, सड़क आदि की सुविधाएं जनता को मिलेगी, इसके अलावा पालिका से जुड़ी जनससमयाओं को तत्काल प्रभाव से निस्तारित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा और पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने नगर की जनता का आभार जताया। समारोह में विधायक हरीश शाक्य, राजकुमार बंसल, अवधेश वर्मा, संजीव आजाद, प्रकाश माहेश्वरी, शिव भारद्वाज, जमीर अहमद, आर के शर्मा, प्रेमपाल मल्लाह समेत ईओ अब्दुल सबूर, हरीश त्यागी, राजकुमार गुप्ता, नफीस अंसारी, विकास सक्सेना, विकास मथुरिया, निखिल मिश्रा आदि पालिका कर्मियों के अलावा भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। संचालन दिवाकर वर्मा ने किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!