उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला भर्राटोला के एक बिजली कर्मी के घर नामजद आरोपियों ने धावा बोल कर महिलाओं के साथ मारपीट करने के बाद युवती का अपहरण कर अपने साथ ले गए। अपहरण की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तीन घंटों में ही युवती को बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला प्रेमप्रसंग का बताया जा रहा है।
भर्राटोला निवासी बिजली कर्मी रवि ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका प्रेम प्रसंग रिश्तेदारी की एक युवती से पिछले दस वर्षो से चल रहा था जो गत माह अप्रैल में उसकी शादी हो जाने के बाद से समाप्त हो गया। रवि का कहना हैं कि शुक्रवार को उक्त युवती कुछ घंटों को अपने घर से चली गई जिस पर उसके परिजनों ने शक के आधार पर उझानी उसके घर धावा बोल दिया और परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट कर उसकी बहन को अगवा कर अपने साथ ले गए। बहन के अपहरण की सूचना पर रवि ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तीन घंटे के अंदर युवती को बरामद करने के साथ तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया है और हिरासत में ंलिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने तीनों एवं वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।