बिल्सी

केन्द्रीय किसान आयोग का गठन करने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। किसानों की समस्याओं को आसानी से निराकरण हो सके इसके लिए देश में केंद्रीय किसान आयोग का गठन शीघ्र होना चाहिए। जिसके लिए सोमवार को देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन ;भानु गुटद्ध के प्रदेश संयोजक सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा।

ज्ञापन में सत्यपाल सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पिछले दिनोँ तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लेने की घोषणा के बाद किसानों का काफी राहत मिली है। यदि प्रधानमंत्री किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय किसान आयोग के गठन करा देते है तो किसानों की कभी समस्याओं का आसानी निराकरण हो सकता है। इसलिए उन्हे आयोग के गठन की शीघ्र घोषणा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि यूनियन ने हमेशा किसानों की रक्षा एवं हितों के लिए काम किया है। वह इससे कभी पीछे हटेगी। इस मौके पर सलाउद्दीन, अरुण कुमार, मोहित कुमार, प्रदीप सिंह, संतोष कुमार, राकेश कुमार आदि किसान मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!