उझानी

उझानी में मानसिक विक्षिप्त ने तोड़ी भगवान शंकर की मूर्ति, नागरिकों में हुआ रोष व्याप्त

उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला गद्दीटोला इलाके में रहने वाले एक मानसिक विक्षिप्त ने बाइपास हाइवे स्थित शिव मंदिर में घुस कर बुधवार की दोपहर भगवान शंकर की मूर्ति को तोड़ डाला। इस दौरान जुटे नागरिकों को पहले तो उसने दौेड़ाया बाद में वहां से भाग निकला। नागरिकों की सूचना पर पुलिस ने उसे उसके घर से हिरासत में ले लिया है।

बताते हैं कि गद्दीटोला इलाके में बरेली मथुरा हाइवे बाइपास स्थित शिव मंदिर में बुधवार की दोपहर वही का निवासी मानसिक विक्षिप्त भीमसेन घुस गया और उसने भगवान शंकर की मूर्ति को तोड़ डाला। बतात है कि इस दौरान कुछ नागरिकों ने उसकी हरकत का विरोेध किया तब उसने नागरिकों को दौड़ा दिया। बताते है कि मानसिक विक्षिप्त के भगवान शंकर की मूर्ति तोड़े जानेे की सूचना पर तमाम नागरिक एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और नागरिकों से घटनाक्रम की जानकारी ली।

बताते हैं कि नागरिकों की सूचना पर पुलिस ने भीमसेन को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यहां बताते चले कि उक्त मानसिक रोगी इससे पूर्व में भी बाबा अम्बेडकर के अलावा अन्य मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा सका है। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!