उझानी(बदायूं)। उझानी-बिल्सी मार्ग पर बुधवार की शाम गांव संजरपुर के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की नाजुक हालत को देखते हुए अस्पताल के डाक्टरों ने राजकीय मेडीकल कालेज इलाज के लिए रैफर कर दिया है।
कोतवाली क्षेेत्र के गांव अब्दुल्लागंज निवासी 22 वर्षीय दीपक पुत्र धर्मपाल बाइक से किसी काम से बुधवार को बिल्सी कस्बा गए थे। बताते हैं कि शाम लगभग चार बजे के करीब घर लौटते वक्त दीपक को बाइक समेत उझानी-बिल्सी मार्ग पर गांव संजरपुर के समीप अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल दीपक को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा। बताते हैं कि अस्पताल में दीपक की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने राजकीय मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर दीपक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।