बदायूं। क्षेत्र के लाला गणेशीलाल उच्चतम माध्यमिक विद्यालय ओरछी में शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाव देवी ने अचानक निरीक्षण कर परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पूछताछ की। शनिवार को विधालय मैं हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी।
प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान व इंटरमीडिएट के व्यवसायिक शिक्षा विषय की परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले मंत्री ओरछी स्थित लाला गनेशी लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची। जहां परीक्षा के दौरान सीसीटीवी व अन्य व्यवस्थाओं का उन्होंने निरीक्षण किया। इसके बाद वे रामवती इंटर कालेज फैजगंज बेहटा, नारायण भट्ट इंटर कालेज मुड़िया धुरेकी पहुंची। नारायण भट्ट कालेज में परीक्षा के दौरान पंखे बंद होने व परिसर मंे रोशनी कम होने पर उन्होंने बेहद नाराजगी जताई। शिक्षा मंत्री ने कालेज प्रशासन से आगामी परीक्षा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखने के निर्देश दिए। बाद मंे माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने नगर के मदनलाल इंटर कालेज, जीजीआईसी व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। सभी केन्द्रों पर परीक्षाएं शान्तिपूर्ण माहौल मंे होती पाई गईं। मंत्री गुलाब देवी के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी व डीआईओएस प्रवेश कुमार मौजूद रहे।