जनपद बदायूं

हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान तथा इण्टर संस्कृत की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न

बिसौली(बदायूँ)- रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई-बसई में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा पूर्व आंतरिक सचल दल द्वारा छात्र छात्राओं की सघन तलाशी ली गयी।

केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार शर्मा के अनुसार प्रथम पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान में 354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 50 अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में इण्टर संस्कृत विषय मे 8 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जो सभी उपस्थित रहे।केन्द्र व्यवस्थापक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शासन की मंशानुरूप नकल विहीन तथा निष्पक्ष परीक्षा सम्पन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश पाल- खण्ड शिक्षा अधिकारी आसफपुर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ संजीव कुमार- पशु चिकित्सा अधिकारी सलारपुर तथा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक मरियम जमीला की उपस्थिति में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। केंद्र पर कोर परीक्षा टीम में हरदीप सिंह, रामाधार शर्मा, विश्वेश पाठक, कामेंद्र सिंह, सुधाकर शर्मा, अनुपम शर्मा, तथा कंप्यूटर ऑपरेटर अमित पाराशरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!