बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन में शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ ने मण्डी परिसर वज़ीरगंज में शनिवार से कांटे का पूजन कर एवं गौरामई निवासी कृषक आनंद हरी गुप्ता के गेहूँ की तौल कराकर गेहूँ क्रय केन्द्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कृषक को सम्मानित कर मिठाई बांटी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ द्वारा बताया गया कि 01 अप्रैल से जनपद में गेहूॅ क्रय कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न संस्थाओं के 124 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये हैं। सरकार द्वारा इस वर्ष 2023-24 में गेहूॅ का समर्थन मूल्य 2125 रू0 निर्धारित किया गया है।
वजीरगंज मण्डी में स्थिति गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी सुभाष चन्द्र, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, द्वारा कृषक आनन्द हरि गुप्ता पुत्र रामकिशोर गुप्ता ग्राम गौरामई से 5.50 कु0 की खरीद की गयी तथा कृषक एवं उपस्थित अन्य लोगों को मिठाईयां वितरण की गयीं। जनपद में कुल 16.50 कु0 की खरीद 02 कृषकों से की गयी है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह मौजूद रहे।




