जनपद बदायूं

अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पूर्ण करें बूथ सत्यापनः राजीव गुप्ता

बदायूं। भाजपा कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण में 1 से 6 अप्रैल तक बूथ सत्यापन का काम किया जायेगा, प्रत्येक विधानसभा पर शक्तिकेन्द्र स्तर पर नियुक्त बूथ सत्यापन अधकारी की कार्यशाला सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी 1 से 6 अप्रैल तक अपने-अपने शक्तिकेन्द्रों के प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों को नमो ऐप तथा सरल ऐप डाऊनलोड करा उनका पूरा डाटा फिट करेंगे, सभी बूथों पर दो तरह के एक संगठनात्मक और दूसरा गैर संगठनात्मक व्हाट्सएप ग्रुप बनवाने का काम भी करना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा मण्डल सह आवंटित मोबाइल नम्बरो को इन ग्रुप में ऐड करना है, ताकि व्हाट्सएप ग्रुप की मॉनिटरिंग प्रदेश नेतृत्व द्वारा हो सके, भाजपा के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या है, जिनके परिश्रम से भाजपा चुनाव लड़ कर विजय हासिल करती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!