उझानी

मां संतोषी कृपा मंदिर का तृतीय वार्षिकोत्सव आस्था के साथ मनाया, हवन में दी पूर्णाहूति, हुआ भण्डारा

उझानी(बदायूं)। नगर के बरेली-मथुरा हाइवे स्थित भव्य मां संतोषी कृपा मंदिर का तृतीय वार्षिकोत्सव आस्था और धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर मंदिर मंदिर के निर्माणकर्ता सर्राफा व्यवसाई संजय मित्तल ने अपने परिवार और भक्तों के साथ आयोजित हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्णाहूति प्रदान कर सबके कल्याण की प्रार्थना मां संतोषी और यज्ञ भगवान से की।

मंदिर में हवन पूजन के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले कन्या भोज हुआ इसके उपरांत भक्तों एवं नागरिकों ने प्रसाद पाया। शाम को मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और आरती उतारी गई। इस मौके पर मां संतोषी के भक्त और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!