उझानी(बदायूं)। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव ज्यौरापारवारा में पोल पर चढ़ कर एक ग्रामीण के घर की बिजली सही करते समय करंट की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को उपचार के लिए उझानी अस्पताल लाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव देवसन नगला निवासी 28 वर्षीय सत्यपाल पुत्र डालचंद्र प्राइवेट बिजली कर्मी है। सत्यपाल शनिवार की दोपहर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव ज्यौरापारवारा में भीकम नामक ग्रामीण की खराब बिजली सही करने के लिए पोल पर चढ़ा। बताते हैं कि बिजली सही करते वक्त वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। युवक के करंट की चपेट में आने से गांव में हड़कम्प मच गया और ग्रामीणों ने किसी तरह से बिजली की सप्लाई बंद कराई।
बताते हैं कि ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे 108 एम्बुलेंस से लेकर उझानी अस्पताल आए। बताते हैं कि गंभीर रूप से झुलसा युवक एक घंटे से अधिक तड़पता रहा और डाक्टर इमरजेंसी में बैठने के बजाय अपने कमरें में आराम फरमाते रहे। एक घंटे बाद जब डाक्टर पहुंचा तब उसका इलाज शुरू किया गया और उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।