बदायूं। जनपद के थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव हसनपुर में एक नाबालिग की सांप के डसने से उसकी मौत हो गई। नाबालिग की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गांव हसनपुर निवासी लटूरी का 15 वर्षीय पुत्र रवि बीती शाम अपने से घर खेलने के लिए लकड़ी उठाने गया। बताते है कि लकड़ी के नीचे मौजूद सांप ने उसे डस लिया। बताते है कि रवि को उस वक्त सांप के काटे जाने का अहसास नही हुआ और वह खेलने चला गया। बताते है कि खेलते वक्त अचानक वह बेहोश होकर गिर गया। रवि के बेहोश होकर गिरने पर बच्चों ने शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया तब ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी। बताते है कि रवि के परिजन उसे इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रवि की मौत पर परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > सांप के डसने से नाबालिग की मौत