जनपद बदायूं

अमृत महोत्सव के तीसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से शहीदों को किया याद, नमन

Up Namaste

बदायूं। जश्ने आजादी के तहत मनाएं जा रहे अमृत महोत्सव के तीसरे दिन बदायूं क्लब में पोस्टर व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल कालेजों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
बदायूं क्लब परिसर में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में केशव बघेल प्रथम, अंशिका सिंह, नूरजहां द्वितीय, वैष्णवी साहू तृतीय स्थान पर रही। क्विज प्रतियोगिता में छात्राएं वैष्णवी, तनु, सुनीति प्रथम, छात्र चित्रांश, आशीष, हार्दिक द्वितीय एवं अंकित गुप्ता तृतीय रहें। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने पुरस्कृत किया और प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन इस देश के कर्णधारों में देशभक्ति की भावना जागृत कर रहे हैं और यह सप्त दिवसीय आजादी महोत्सव स्वतंत्रता संस्मरणों एवं संस्कारों को जीवंत रखेगा। कार्यक्रम का समापन जनसम्पर्क सचिव मनीष सिंघल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। सचिव अक्षत अशेष ने कहा कि आने वाला सम्पूर्ण सप्ताह आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में उल्लास और गर्व के साथ मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि गुरुवार को बदायूँ क्लब में भाषण प्रतियोगिता वर्तमान समय से स्वतंत्रता का अर्थ विषय पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक भारती, अक्षत अशेष, जनसम्पर्क सचिव मनीष सिंघल, अनूप रस्तोगी, संजय रस्तोगी, दीपक सक्सेना, नरेश चंद्र शंखधार, रविन्द्र मोहन सक्सेना, सुमित मिश्रा, इकबाल असलम, इजहार अहमद, आयुष भारद्वाज, राजेश मौर्य, मेघा साहू, शाहजेब आलम, अमिता शर्मा, मीनाक्षी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!