अपराधजनपद बदायूं

भैंस चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक ग्रामीण घायल

बदायूं। जिले के थाना कादरचौक क्षेत्र में पशु चोरों ने भैंस चोरी करते वक्त जाग होने पर ग्रामीणों पर फायरिंग और पथराव कर दिया जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया। ग्रामीणों की जाग पर पशु चोर भागने में कामयाब हो गए।

जिले कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सिवाया हामिदपुर में बीती रात पशु चोरों ने धावा बोला और रधुनाथ नामक ग्रामीण की पशुशाला से एक भैंस चोरी कर उसे वाहन में लाद लिया और दूसरी भैंस खोल रहे थे कि आहट से रधुनाथ जाग गया और उसने शोर मचा कर ग्रामीणों को जगा दिया। बताते है कि ग्रामीणों ने चोरों को घेरने का प्रयास किया मगर चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी साथ ही पथराव भी किया जिसमें रधुनाथ घायल हो गया। सुबह उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

बताते हैं कि ग्रामीणों की घेराबंदी पर चोर अपना वाहन छोड़ कर जंगलों की ओर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जें में ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वाहन नम्बर से पुलिस चोरों तक पहुंच सकती है। पशु चोरों की धमक से पशु पालकों में दहशत व्याप्त है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!