उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस साईकिल चोरों पर अंकुश नही लगा पा रही है। गुरूवार को मिल काम्पाउण्ड की नई बस्ती से एक छात्र की साईकिल चोर उसके घर के बाहर से चोरी कर ले गए। छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर साईकिल चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और साईकिल बरामदगी की मांग की है। उझानी में पिछले काफी समय से साईकिल चोर गली-गली घूम रहे हैं और पुलिस मौन बनी हुई है।
नगर के मौहल्ला श्री नारायणगंज मिल कम्पाउण्ड की नई बस्ती निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनका पुत्र एपीएस स्कूल में पढ़ता है और स्कूल से साईकिल से अपने घर वापस आया और साईकिल घर के बाहर खड़ी कर जैसे ही घर के अंदर गया इसी दौरान चोर उसके पुत्र की साईकिल चोरी कर ले गए। यहां बता दें कि पिछले काफी समय से साईकिल चोर पूरे नगर में सक्रिय बने हुए है और गली-गली घूम कर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
सबसे मजेदार बात यह हैं कि चोर छात्र-छात्राओं की साईकिलें मुख्य रूप से चोरी कर रहे हैं तमाम शिकायतें मिलने के बाद भी कोतवाली पुलिस साईकिल चोरों पर शिकंजा नही कस सही है जिससे बुलंद हौंसलों के साथ साईकिल चोर वारदात दर वारदात अंजाम देने में लगे हुए हैं। पीड़ित छात्र छात्राओं ने पुलिस अफसरों से उझानी में सक्रिय साईकिल चोरों पर शिकंजा कसने की मांग की है ताकि उनकी साईकिलें सुरक्षित रह सके।