उझानी(बदायूं)। नगर में संकट मोचन हनुमान का जन्मोत्सव गुरूवार को धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान भक्तों ने मंदिरों में पहुंच कर हनुमान बाबा की विशेष रूप से पूजा अर्चना की।
हनुमान जन्मोत्सव पर नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह से उल्लास का वातावरण था। नागरिकों ने हनुमान मंदिरों में पहुंच कर संकट मोचन का विशेष रूप से पूजन अर्चन किया और हनुमान जी की प्रतिभा का श्रंगार करने के बाद आरती उतारी। नगर के हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना करने का दौर सुबह से ही चलता रहा। नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान गुरूवार को हवन पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह से संकट मोचन की पूजा करने वाले भक्तों भी भारी भीड़ रही।
मंदिर परिसर में आयोजित हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमान वरिष्ठ सपा नेता रजनीश गुप्ता और व्यापारी नेता अवधेश वर्मा ने भक्तों के साथ पूर्णाहूति देकर सबके कल्याण की कामनाएं संकट मोचन हनुमान और यज्ञ भगवान से की। हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के कई मंदिरों में भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामीण इलाकों में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाने के समाचार मिले हैं।