बदायूं। अटल बिहारी वाजपई सभागार कलेक्ट्रेट मंे भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत जन जन तक ऋण सुविधा पहुंचाने हेतु लोन सुविधा को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एस०एल०बी०सी० के निर्देशानुसार बुधवार को जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा सदर क्षेत्र के विधायक महेश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता मे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, मे क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कैंप मे आए हुये सभी ग्राहको का स्वागत करते हुये भारत सरकार द्वारा नये पोर्टल “जन सामर्थ ” के बारे मे जानकारी देते हुए सभी ग्राहकों को पोर्टल के माध्यम से ऋण लेने हेतु प्रेरित किया तथा सभी ग्राहकों को निर्देशित किया कि लिया हुआ ऋण समय से चुकाएं ताकि भविष्य में और अधिक ऋण ले सकें ।