दातागंज बदायूँ। विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही महत्वाकाशी योजना फ्री राश आज दिन गुरुवार को गाँव पापड़ हमजापुर में सरकारी राशन की दुकान पर फीता काटकर उद्घाटन किया ।
विधायक ने कहा कि कोविड की इस विभीषिका के बीच राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक के भरण.पोषण की समुचित व्यवस्था के लिए संकल्पित है। जिसके चलते मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही महत्वाकाशी योजना के तहत फ्री राशन दिया जा रहा । जिसके चलते आज गाँव पापड़ हमजापुर में सरकारी राशन की दुकान पर फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश मे प्रकोप चल रहा है जिसके चलते देश हित मे सभी को एकजुट होकर हालात को देखते हुए बिना बेइमानी के पूरे ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए ।
उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य से कहा कि कई महीनों तक सभी को कोरोना काल के चलते फ्री राशन मिलेगा कोई भी सरकारी राशन दुकान संचालक कर्मचारी व किसी तरह की हेरा फेरी न कर पाए जिसके लिए पूरी प्रशासन की निगरानी हर जगह गांव में रखी जाए।