उझानी

दहेज हत्या में नामजद मां – बेटों को पुलिस ने भेजा जेल, पति बोला- हत्या मैने की है, मां ने नही

उझानी (बदायूं)। कोेतवाली पुलिस ने दो दिन पहले पति द्वारा की गई अपनी पत्नी की सिर कुुचल कर हत्या के मामले में दर्ज दहेज हत्या का मुुकद्दमा में पुलिस ने आज हिरासत में लिए गए मां और हत्यारे पति और उसके भाई को जेल भेज दिया है। बताते है कि हत्यारे पति ने पुलिस से साफ कहा कि हत्या उसने की है न कि मां और उसके भाई ने।
दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के गांव अमीरगंज में जसवीर पुत्र शिवसहाय ने अपनी पत्नी सोनावती उर्फ सोनी की सरिया से गोद कर और ईंट से सिर कुचलने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हत्याकाण्ड की सूचना खुद जसवीर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जसवीर और उसकी मां शीला देवी और भाई धर्मेन्द्र को हिरासत मंे ले लिया था। सोनावती की हत्या की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने पति समेत सास व देवर पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। इस मामले में मृतका की मां अनीता देवी पत्नी मोरपाल सिंह निवासी रैपुरा थाना उसैत ने तीनों के खिलाफ दहेज में भैंस और 50 हजार रुपया न देने पर उसकी बेटी की हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया। पुलिस ने पूछताछ के बाद पति जसीवर, देवर धर्मेन्द्र और सास शीला का आज चालान कर अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जिला कारागार भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!