उझानी

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने किया पुरस्कृत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। उझानी के गांव वनगवां स्थित सत्योदय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया।

कालेज परिसर में आयोजि सम्मान समारोह का शुभांरभ सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कालेज के प्रबंधक एवं गणमान्य नागरिकों के साथ कराया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। समारोह में गत वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप टेन के आठवें और पांचवे स्थान पर रहने वाले मेधावी छात्र सनी राजपूत तथा जितेंद्र साहू के अलावा कालेज के अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री कश्यप ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को तकनीकि शिक्षा अवश्य ही ग्रहण करनी चाहिए। अतिथि राजन मेंदीरत्ता और रवि समदर्शी ने बच्चों की नैतिक शिक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर कालेज में कम्प्यूटर कक्ष का भी शुभारंभ कराया गया। प्रबंधक सतेन्द्र चौहान ने कालेज की आख्या रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!