उझानी

पालिका प्रशासन ने मुख्य चैराहें से हटवाया गिरताऊ संकेत बोेर्ड और पोल

यूपी नमस्ते की खबर का असर

उझानी,(बदायूं)। नगर के मुख्य चैराहें पर लगा दिशा संकेत बोर्ड और पोल को आज पालिका प्रशासन ने हटवा दिया। दिशा संकेत बोर्ड का पोल पूरी तरह से गल चुका था और कभी भी गिर कर हादसे का सबब बन सकता था। यूपी नमस्ते ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसके चलतेे आज सुबह पालिका प्रशासन ने उक्त कार्रवाई कर बोर्ड व पोल का हटवा दिया।

यहां बताते चले कि मुख्य चैराहें पर लगा दिशा संकेत बोर्ड का पोल पिछले काफी समय से गल कर जर्जर अवस्था में पहुंच गया था। तमाम जागरूक नागरिकों और संगठनों की मांग के बाबजूद पालिका प्रशासन ने गिरताऊ संकेत बोर्ड और पोल को हटवाने की जरूरत नही समझी जिससे वह निरंतर संड़क की ओर झुकता ही जा रहा था। गत दिन यूपी नमस्ते ने हादसे का इंतजार कर रहा है पालिका प्रशासन नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिससे खासा असर हुआ और आज पालिका प्रशासन ने गिरताऊ पोल व दिशा संकेत बोर्ड को सड़क से हटवा दिया। दिशा संकेत बोर्ड पोल समेत हटने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!