उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

14 सितम्बर को आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Up Namaste

बदायूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 14 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंकज कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न वादो का निस्तारण किया जाएगा।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिव कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितम्बर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में निस्तारण हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। लंबित मामलों के लोक अदालत में निस्तारण पर न्याय शुल्क की वापसी की व्यवस्था, लोक अदालत में निर्णय के विरूद्व कोई अपील नहीं, कानूनी जटिलताओं से परे लोक अदालत की प्रक्रिया सहज और आपसी समझौते पर आधारित होती है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल प्रकृति के वाद, अपराधिक शमनीय वाद, राजस्व वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम, बैंक वसूली वादों, मोटर दुघर्टना प्रतिकर याचिकाऐं, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, विद्युत, जल-कर एवं दूरसंचार बिल के विवाद, एन0आई0एक्ट आदि सहित ऐसे विवाद जो अभी तक न्यायालय के समक्ष नहीं आये हैं, उन्हें भी वाद पूर्व सुनवाई (प्री-लिटीगेशन) स्तर पर निस्तारित कराया जा सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!