उझानी(बदायूं)। ए.पी.एम. (पी.जी.) कालेज में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को वोट के अधिकार से अपने आसपास के नागरिकों को जागरूक करने शपथ भी दिलाई। विद्यार्थियों ने भी रंगोली आदि सजा कर जागरूकता का संदेश दिया।
महाविद्यालय परिसर मंे आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक डा. एमएसए अग्रवाल ने ने कराया और कहा कि नागरिकों विशेषकर युवाओं को चुनावी प्रक्रिया से जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है ताकि युवा समेत सभी देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ तक पहुुंच सके। श्री अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में वोट देना युवा समेत नागरिकों का बुनियादी अधिकार है, इससे एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना में सहयोग मिलता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर पोस्टर, स्लोगन एवं रंगोली के द्वारा देशवासियों को संदेश देकर जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रोफेसर शिशुपाल सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता दिवस पर शपथ दिलायी। इस अवसर पर डा. शिल्पी पाण्डेय, डा. शुचि गुप्ता, श्रीमती आदर्शकान्ता, डा. त्रिवेन्द्र कुमार सिंह, सौरभ शुक्ला, संजीब, मनोज, गौरव माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।