शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में घने कोहरे के चलते गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे टैम्पों की सामने से आ रहे ट्रक सीधी टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप टैम्पों सवार एक दर्जन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टैम्पों के परखच्चें उड़ गए। प्रदेश के सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। पुलिस ने शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं।
शाहजहांपुर जिले के थाना मदनापुर के गांव दमगाड़ा निवासी एक दर्जन से अधिक ग्रामीण गुरूवार की सुबह पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने फरूखाबाद जिले के पंचाल घाट जा रहे थे। बताते हैं कि अल्लाहगंज थाना सुगसुगी के समीप घने कोहरे के चलते टैम्पों और सामने से आ रहे ट्रक की सीधी टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप टैम्पों में सवार एक दर्जन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के ग्रामीण इलाकों में उसकी आवाज सुनी गई और टैम्पों के परखच्चें उड़ गए। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में कामयाब हो गया। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे में घायल कुछ राहगीरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा साथ ही सड़क पर छितरे पड़े शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
हादसे में मरने वालो की पहचान दमगड़ा निवासी 50 वर्षीय लालाराम और उसके भाई पुत्तूलाल, 42 वर्षीय सियाराम और उसकी मां 55 वर्षीय राजरानी उर्फ बसंता, 45 वर्षीय पोथीराम, 50 वर्षीय लंकुश, 40 वर्षीय मनीराम के अलावा लहसुना गांव की 70 वर्षीय मेघवती एवं उसका पौत्र 12 वर्षीय राहुल तथा 65 वर्षीय रामलली के रूप में हुई है। भयावह हादसे की खबर सुन कर दमगड़ा गांव के अलावा मृतकों के गांवों में मातम पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
सीएम आदित्यनाथ योगी ने हादसे पर जताया दुख
प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन से हादसे में घायलो के समुचित उपचार के निर्देश दिए है। योगी ने ऐसे हादसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं जाने के भी संकेत दिए हैं।
मृतकों के गांव पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी मिल सकता है पांच लाख का मुआवजा
पौष पूर्णिमा पर सड़क हादसे में मारे गए तीन महिलाओं और बच्चें समेत 12 श्रद्धालुओं की मौत के बाद अपर जिलाधिकारी अंजली गंगवार और सीओ तिलहर दमगड़ा और लहसुना गांव पहुंचे और परिजनों से मिल कर उनका ढांढस बंधाया। अधिकारियों ने लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भी गांव में बुला लिया और मृतकों की सूची के साथ उनके आश्रितों की सूची तैयार कराई है। मृतक के आश्रितों को शासन की ओर से पांच लाख तक का मुआवजा मिल सकता है।




