जनपद बदायूं

प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना है ज़रूरीः डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण कुमार चैहान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के साथ 24वें अन्तरजनपदीय पुलिस भारोत्तोलन, वाक्सिंग, कबड्डी, वेटलिफटिं, बाडी बिल्डिंगए पावर लिफ्टिंग दो दिवसीय प्रतियोगिता वर्ष 2021 का समापन किया। प्रतियोगिता का समापन कबड्डी मैच मुरादाबाद एवं रामपुर के बीच हुआ जिसमें मुरादाबाद की टीम विजेता रही।

वाक्सिंग, वेटलिफटिग, पावर लिफ्टिंग आर्म रेसलिंग, कुश्ती पुरुष व महिला प्रतियोगिता पुरूष मे जनपद बदायूं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीएम ने खिलाडियो के उत्साह वर्धन हेतु आर्शीवचन दिये कि बड़े हर्ष की बात है कि नौकरी में आने के बाद भी खेल के प्रति इस प्रकार की लगन पुलिस में देखने को मिल रही है। खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगियों से कहा कि खेल में हार जीत तो लगी रहती है लेकिन खेल में शामिल होना बहुत जरूरी है। इसलिए अपनी तरफ से अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए जीतने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी भविष्य में और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करें अपना और अपने जनपद का नाम रोशन करें ऐसी कामना है। खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। मन में किसी भी प्रकार की हीन भावना नहीं रखना चाहिए एक अच्छे खिलाड़ी से ज्यादा अच्छा इंसान होना जरूरी है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उझानी गजेन्द्र श्रोतिया व क्षेत्राधिकारी नगर आलोक कुमार मिश्र व प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!