जनपद बदायूं

हेल्दी बेबी शो में बेबी ब्रजलता ने पाया पहला स्थान, मिली किट

बदायूं।  नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अन्तर्गत हेल्दी बेबी शो का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय बदायूँ में किया गयाए जिसमें 66 बच्चों का पंजीकरण किया गया।

हेल्दी बेबी शो में डा. संदीप वाष्णेय एवं डा. वासु बालरोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय द्वारा उपस्थित माताओं को नवजात शिशु की देखभाल एवं आहार के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही नवजात शिशु को गंभीर बीमारी के लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी गयी और 06 माह तक केवल माँ का स्तनपान 06 माह बाद ठोस आहार एवं सम्पूर्ण टीकाकरण कराने की सलाह दी गयी। हेल्दी बेबी शो में पंजीकृत बच्चो में प्रथम स्थान बेबी ब्रजलता द्वितीय स्थान बेबी दिवांशी तृतीय स्थान बेबी ज्योति ने प्राप्त किया। जिन्हें बेबी किट देकर पुरस्कृत किया गयाए साथ ही उपस्थित सभी बच्चों को सान्तवना पुरस्कार बेबी प्रोडक्ट दिये गये। हेल्दी बेबी शो में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुधा सोलंकी, जिला महिला चिकित्सालय में क्वालिटी मैनेजर अरविन्द, काउन्सलर सुषमा देवी एवं ममता एनजीओ की सुनीता आदि सदस्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!