बदायूं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फार्म ब्लाक वार लंबित है डीएम ने उन पर तीव्र गति से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी निर्माण कार्य मानक व गुणवत्ता के अनुसार होना चाहिए। लापरवाही करने वाले संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की। आयुष्मान भारत मिशन की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विक्रम सिंह पुंडीर को निर्देश दिए हैं कि गोल्डन कार्ड की स्थिति सुधारते हुए साथ ही अन्य कार्यों की भी स्थिति सुधारने पर भी ध्यान दिया जाए। डीएम ने कहा कि अभी भी संज्ञान में आ रहा है कि काफी संख्या में निराश्रित सहारा गोवंश सड़कों पर आवारा रूप से घूम रहे हैं। इन गोवंश को पकड़कर गौशाला में रखा जाए। सर्दी का मौसम नजदीक है इसके लिए गोवंश को खाने.पीने, पहनने के लिए झूल पर्याप्त व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था रहे। किसी भी गौशाला में गोवंश खुले आसमान के नीचे ना रहे इसका खास ख्याल रखा जाए। किसी भी गोवंश की ठंड से मृत्यु नहीं होना चाहिए। सुपुर्दगी में दिए गए गोवंश का भी नियमित निरीक्षण होता रहे सुपुर्दगी में लेने वाले व्यक्ति किस प्रकार गोवंश को रख रहा है। गोवंश को दूध निकालकर आवारा छोड़ ने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।