बिल्सी

जैन मंदिर में शुरु हुआ भक्तांबर का पाठ

बिल्सी,(बदायूं)। नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित प्राचीन चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर पर भक्तांबर शुरु हुआ। जिसमें जैन समाज के लोगों ने काफी बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया।

यहां सबसे पहले भक्तों ने जिनेन्द्र भगवान का मंगल जलाभिषेक कर शांतिधारा के साथ पूजा अर्चना की गई। शाम को भक्तों ने यहां श्री भक्तांबर के 48 दीपक जलातक पाठ किया। इस मौके पर जैन समाज के मीडिया प्रभारी प्रीत जैन सोनी, अनुपम जैन, निखिल जैन, प्रभात जैन, आदित्य जैन, सतीश जैन, राकेश जैन, सुनील जैन, पूनम जैन, रेखा जैन, रीता जैन, डा. आरती जैन आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!