उझानीजनपद बदायूं

विद्युत विभाग की लाहपरवाहीः पोल पर उतरे करंट से दूसरे दिन गर्भवती गाय की मौत, कई राहगीर बाल-बाल बचे

उझानी(बदायूं)। मानसून की बरसात शुरू होते ही बिजली विभाग की घोर लाहपरवाही देखने को मिली है। शनिवार को भदवारगंज इलाके में उतरे करंट से गौवंशीय सांड की मौत के बाद रविवार को एक गर्भवती गाय की मौत हो गई। करंट का असर इतना तेज था कि कई राहगीर भी करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। नागरिकों की शिकायत के बाद भी विभागीय कर्मियों ने पोल पर उतरे करंट को सही करने की जरूरत नही समझी जिसके चलते दूसरे दिन भी हादसा हो गया।

नगर के भदवारगंज इलाके में बकरी नखासा के समीप जर्जर हालत में खड़े बिजली के पोल पर शनिवार को शुरू हुई बरसात के बाद उतरे करंट के चलते रविवार को इसके चपेट में आकर एक गर्भवती गाय की मौत हो गई। करंट का इतना तेज असर था कि कई राहगीर बाल-बाल बच गए। हादसे के दौरान जुटे समाजसेवी युवाओं ने करंट से तड़पती गाय को बचाने का भरकस प्रयास किया मगर वह सफल न हो सके और देखते ही देखते गाय ने दम तोड़ दिया। गाय की मौत के बाद युवाओं ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली बंद कराई।

यहां बताते चले कि शनिवार को जब जर्जर बिजली पोल में करंट उतरा था इसी दौरान कई राहगीरों को सड़क पर चलते वक्त झटका लगा था तभी नागरिकों ने बिजली विभाग को इससे अवगत कराया था लेकिन नागरिकों की एक न सुनी गई जिसका नतीजा गौवंशीय सांड की करंट से मौत के रूप सामने आया। वहां रहने वाले नागरिकों ने बताया कि उन्होंने बिजली घर जा कर कर्मचारियों को पोल में आ रहे करंट के बारे में बताया लेकिन उनकी एक न सुनी गई और फिर रविवार को गाय की मौत करंट से हो गई। नागरिकों का कहना हैं कि गनीमत रही कि आसपास के दुकानदारों की सजगता से कोई जनहानि न हो सकी है अलबत्ता कई राहगीर करंट की चपेट में आने से बच चुके हैं। अधिवक्ता गोविन्द मित्तल और सौरभ मित्तल ने बताया कि करंट वाला बिजली पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जो गिरने की स्थिति में पहुंच गया है इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी पोल को बदलवाने की जरूरत नही समझ रहे हैं जिसके चलते दो गौवंशीय पशुओं की मौत हो गई है। उन्होंने बिजली विभाग से बिजली पोल बदलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!