उझानीजनपद बदायूं

उझानी में दो गौवंशीय पशुओं की मौत के बाद गुस्साएं नागरिकों ने लगाया जाम, पुलिस ने खुलवाया

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के भदवारगंज इलाके में जर्जर बिजली पोल पर शनिवार से उतरे करंट से गौवंशीय सांड और गर्भवती गाय की मौत होने और कई राहगीरों को करंट लगने से गुस्साएं नागरिकों ने नखासा-पंखा रोड को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली अधिकारियों को फोन किया मगर रिसीव न होने पर पुलिस ने पोल बदलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।

रविवार की शाम नखासा-पंखा रोड पर पुरानी अनाजमंडी मोड़ पर लगे जर्जर हो चुके बिजली पोल पर शनिवार से करंट आ रहा है। राहगीरों के करंट लगने के बाद नागरिकों को इसकी जानकारी हुई वह बिजली अधिकारियों को कुछ बता पाते इस बीच एक गौवंशीय सांड की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सांड की मौत के बाद भी बिजली अधिकारियों और कर्मियों ने करंट आ रहे बिजली पोल को सही कराने का कोई प्रयास नही किया जिससे रविवार की शाम इसी पोल के करंट की चपेट में आकर एक गर्भवती गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक राहगीर करंट की चपेट मंे आते-आते बचे।

दो गौवंशीय पशुओं की मौत और बिजली विभाग द्वारा पोल सही न कराने से गुस्साएं आसपास रहने वाले नागरिकों ने नखासा-पंखा रोड पर जाम लगा दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बिजली का पोल बदलवाने की मांग की। बताते हैं कि जाम की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस कर्मियों ने बिजली अधिकारियों को फोन किया मगर उनका फोन रिसीव न हो सका। पुलिस कर्मियों ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि करंट वाले पोल को बदलवा दिया जाएगा ताकि इंसान और पशु सुरक्षित रह सके। पुलिस के आश्वासन पर नागरिकों ने जाम खोल दिया इसके बाद मृत गाय को दफनाने के लिए ले जाने दिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!