बिसौली(बदायूं)। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत बिसौली विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए युगल जोड़ों ने अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना – अपना परिचय दिया।
व्लाक कार्यलय पर बीडीओ मुनब्बर खाँन ने क्षेत्र की अलग अलग ग्राम पंचायतों से आए नव युवक व युवतियों के दस्तावेजों की जांच की इस अवसर पर एडीओ पंचायत दिनेश मौर्य व समाज कल्याण एडीओ राजेश कुमार, कामेंद्र सिंह के समक्ष साक्षात्कार में भाग लिया। सरकार की नव युगलों को वैवाहिक बंधन में बांधने का यह मांगलिक कार्यक्रम आगामी 14 दिसंबर को मदन लाल इंटर कालेज में संपन्न होगा। साक्षात्कार के लिए विकास खंड परिसर में सुबह से ही नव युगल जोड़ों की खासी भीड़ देखने को मिली।