उझानी

धूमधाम के साथ शुरू हुई जनपदीय स्काउट गाइड रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का सोमवार को शानदार आगाज हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक ने ध्वज फहराने के बाद मार्च पास्ट को सलामी देकर रैली का शुभारंभ कराया इसके उपरांत कई प्रतियोगिताए आहूत की गई।

महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के खेल मैदान पर आज से शुरू हुई स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ डीआइओएस डा. प्रवेश कुमार ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके कराया। इस अवसर पर डीआइओएस ने कहा कि युवा वर्ग को अपनी क्षमताओं को पहचान कर उसी के अनुरूप् कार्य कर प्रगति की ओर बढ़ना चाहिए।

इस दौरान जनपद भर से आए विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समां बांध दिया। इस मौके पर वर्दी, कलर पार्टी और मार्च पास्ट की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिले भर के स्कूल कालेजों के शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!