उझानी

सपा को जोर का झटका लगा धीरे सेः पूर्व मंत्री विमल अग्रवाल परिवार समेत हुए भाजपाई

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। वैश्य समाज के वरिष्ठ और कद्दावार नेता विमल कृष्ण अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी को जोर का झटका धीरे से देते हुए अपनी पालिकाध्यक्ष पत्नी पूनम अग्रवाल के साथ निकाय चुनाव से पूर्व भाजपा में शामिल हो गए है। श्री अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सदस्यता ग्रहण की है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी राकेश मिश्र अनावा और जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता के साथ लखनऊ पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के समक्ष निकाय चुनाव के ऐन वक्त भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा में शामिल होने पर वरिष्ठ भाजपाईयों ने श्री अग्रवाल को बधाईयां देते हुए कहा कि इससे पार्टी को और मजबूती मिल सकेगी। श्री अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने पर उनके समर्थकों ने भी खुशी का इजहार किया है।

बदायूं जिले में सपा को वैश्य वर्ग से दिलाया था भारी समर्थन
वर्ष 2005 में समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद विमल कृष्ण अग्रवाल ने पार्टी को वैश्य समाज का आपार समर्थन दिलाया था। श्री अग्रवाल मुलायम सरकार में वित मंत्री के पद पर रहे लेकिन बाद में उन्हें दर्जा राज्यमंत्री बना दिया गया। श्री अग्रवाल वर्ष 2007-12 और 17 का विधानसभा चुनाव सपा के टिकिट पर लड़े लेकिन तीनों बार हार कर सामान करना पड़ा।

विधानसभा चुनाव से ही भाजपा में शामिल होने के लगाए जा रहे थे कयास
सपा के कद्दावर नेता विमल कृष्ण अग्रवाल को गत विधानसभा चुनाव से ही भाजपा में शामिल कराने के प्रयास कराए जा रहे थे। इस दौरान श्री अग्रवाल ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह सपा के समर्पित कार्यकर्ता है और सपा नही छोड़ेगे लेकिन निकाय चुनाव के ऐन वक्त अचानक श्री अग्रवाल ने अपनी पालिकाध्यक्ष पत्नी पूनम अग्रवाल समेत भाजपा में शामिल होकर सबको चौंका दिया है। श्री अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद पालिकाध्यक्ष पद के लिए पूनम अग्रवाल को पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के कयास लगा जा रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!