उझानी

कछला में दिन दहाड़े एटीएम के डिस्टेंसर में छेड़छाड़ कर निकाले साढ़े नौ हजार रुपया, पुलिस को दी तहरीर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में रविवार की सुबह मुख्य चौराहें पर लगे पीएनबी के एटीएम के डिस्टेंसर से छेड़छाड़ कर अपराधियों ने साढ़े नौ हजार रुपया निकाल लिए। एटीएम से छेड़छाड़ के बाद तकनीकि कमी आ जाने के कारण ज्यादा रकम न निकल सकी। भरे बाजार एटीएम तोड़ने की किसी को भी भनक न लग सकी और जब एटीएम ने काम करना बंद कर दिया तब सोमवार को बैंक के इंजीनियर ने उसे देखा तब वारदात की जानकारी हुई इसके बाद बैंक शाखा प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर लूट की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। कोतवाली पुलिस पूरे मामले को नकारने में लगी हुई है।

कछला के मुख्य चौराहें पर पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा हुआ है। बताते है कि रविवार को सुबह पौने 11 बजे सीसीटीवी में दिख रहे तीन अपराधियों ने रुपया निकालने वाले डिस्टेंसर से छेड़छाड़ करने के बाद उससे साढ़े नौ हजार रुपया निकाल लिए। बताते हैं कि डिस्टेंसर टूट जाने के कारण एटीएम ने काम करना बंद कर दिया जिससे जो रुपया निकले उसे लेकर अपराधी फरार हो गए। बताते है कि अगर अपराधी एटीएम को तोड़ने में सफल हो जाते तो एक बड़ी वारदात हो सकती थी। बताते हैं कि मुख्य चौराहें पर नागरिकों की भारी भीड़ दिन में रहती है लेकिन किसी को भी एटीएम में हुई वारदात की भनक तक न लग सकी। बताते हैं कि जब रविवार को वारदात के बाद से ही एटीएम ने काम करना बंद कर दिया तब कुछ लोगों ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर आकाश शर्मा को दी लेकिन रविवार को अवकाश होने के कारण एटीएम को नही देखा जा सका। बताते हैं कि सोमवार को जब बैंक खुला तब बैंक मैनेजर ने एटीएम चला कर देखा लेकिन वह काम नही कर रहा था तब मैनेजर ने बैंक का इंजीनियर को बुलाया।

इंजीनियर ने एटीएम का निरीक्षण के उपरांत बताया कि किसी ने एटीएम के डिस्टेंसर के साथ टैम्परिंग की है। इसकी जानकारी होने पर बैंक मैनेजर ने एटीएम खुलवा कर उसमें रखी नकदी का मिलान कराया तब उसमें साढ़े नौ हजार रुपया कम निकले। एटीएम से अपराधियों द्वारा रुपया निकाले जाने की जानकारी के बाद मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में जानकारी करने पर मैनेजर आकाश शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की है और वह डिस्टेंसर से टैम्परिंग करने के बाद साढ़े नौ हजार रुपया ले जाने में सफल हुए है।

मैनेजर श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस को तहरीर दे दी गई है। एटीएम तोड़ कर रुपया चोरी करने की जानकारी करने पर कछला चौकी पुलिस समेत कोतवाली कार्यालय साफ इंकार करता रहा। जब इस मामले में प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह से जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नही है और वह कछला चौकी पुलिस से पूछते है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से कस्बा में सनसनी फैली हुई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!